Hindi, asked by vishal60347, 1 year ago

Haldar Sahab Murti per sarkande ka Chashma Dekhkar Bhav Kyun Ho Gaye

Answers

Answered by bhatiamona
126

Answer:

नेताजी का  चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | थ एक प्रसिद कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है |  

प्रशन : हवलदार साहब मूर्ति पर सरकंडे का चश्मे को देखकर भाव क्यों हो गए?

उतर : हवलदार साहब मूर्ति पर सरकंडे के चश्मे को देखकर पहले मायूस हो गए थे। उन्हें लगा होगा कि लोगों में अपने नायकों के लिए जरा सी भी इज्जत नहीं बची है।

लेकिन उसके बाद वह  यह सोच कर भाव हो गए, हवलदार साहब उस व्यक्ति के बारे में सोचकर भावुक हो उठे होंगे जिसने नेताजी को चश्मा लगाया होगा। वह नेताजी की कुर्बानी को याद कर के भावुक हो गए होंगे।  

Similar questions