Hindi, asked by vp2082834, 6 months ago

हलधर शब्द सूरदास के पदों में किसके लिए प्रयोग किया गया है​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ हलधर शब्द सूरदास के पदों में किसके लिए प्रयोग किया गया है​ ?

✎... हलधर शब्द सूरदास के पदों में बलराम के लिए प्रयुक्त किया गया है। बलराम श्री कृष्ण के बड़े भाई थे। उन्हें बलदाऊ के नाम से भी जाना जाता है। बलराम का ही एक अन्य नाम था, हलधर था। जिसका का अर्थ है, हल को धारण करने वाला। बलराम जी का मुख्य हथियार हल था। इसी कारण उन्हें हलधर कहा जाने लगा। मान्यताओं के अनुसार जिस तरह श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार थे, उसी तरह बलराम भगवान विष्णु के शेषनाग के अवतार थे। वे बेहद बलशाली और वीर थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions