Hindi, asked by saleemmalik06228, 3 months ago

ham desh ke liye kis prakar apna yogdan de sakte hai ? netaji ka chashma path ke adhar par bataiye​

Answers

Answered by shailajavyas
7

Answer:

वैसे तो देश के लिए हम कई प्रकार से योगदान कर सकते है जैसे सेना में, सरकारी सेवाओं में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा अपना कर, विविध क्षेत्रों में विविध प्रकार से शिक्षित बनकर देश के लोगों को अपनी सेवाएँ देकर, सरकार द्वारा लगाए गए शिविरों में श्रमदान करके, रक्तदान करके, वृक्षारोपण करके,स्वच्छता अभियान में सहभागी बनकर इत्यादि |

               "नेताजी का चश्मा" पाठ देशभक्ति की भावना को उजागर करता है | शहरों के चौराहों पर जो देश के महान व्यक्तित्व की मूर्तियाँ लगी होती है वे अक्सर सही और मनोरम परिसर से युक्त होती है किन्तु गाँव कस्बों में ये मूर्तियाँ सही दशा में नहीं होती इसके लिए हम उसमें सुधार कर सकते है | उसके आसपास के परिसर को वृक्षारोपण द्वारा हरियाली से संवार सकते है | फूलों की छोटी - छोटी क्यारियां बना सकते है | मूर्ति को स्वच्छ और सटीक रखने हेतु प्रयास कर सकते है | जिन नेताजी की मूर्ति हो उनके कहे गए कथोपकथन को कार्डबोर्ड की तख्ती पर चित्रकारी से उकेर कर मूर्ति के चारों ओर लगा सकते है  | अपने मित्रों की मदद लेकर जल फव्वारें लगा सकते है | इस तरह अन्य प्रयास भी किए जा सकते है यह परिसर जितना सुन्दर और मनमोहक होगा तो प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ओर आकृष्ट करेगा  |

Similar questions