Hindi, asked by MSAI4627, 11 months ago

Ham sab ek Hain per anuchchhed likhen

Answers

Answered by shruti30021
10

Hey mate here is your answer

भारत में रहनेवाला हर एक नागरिक भारतीय है और उसे भारत के किसी भी कोने रहने का हक़ है.और हर शैतान देश द्रोही है जिसे उसके नापाक इरादों के साथ दफनाना हमारा कर्त्तव्य है.हमें चाहिए की हमारे देश में ,हमारे मन में नफरत की आग फ़ैलाने वाले इन शरारती तत्वों से हमारे देश को,हमारे प्यारे देशवासियों को बचाए रखे.नार्थ इस्ट के हमारे अपने भाई बहनों को विश्वास दिलाये की हर हाल में हम आपके साथ है.कोई बाहरी ताकद हमें कमजोर करने का यत्न न करे.पाक अपने नापाक इरादों के साथ हमारे भाईचारे को मटमैला करने का प्रयत्न न करे.हमारा दुश्मन हमारे मन में असहिष्णुता का धीमा जहर फैलाकर हमें कमजोर बनाना चाहता है.हमारी एकता को मिटाकर हमारी ताकद को खोखला करने का दिवास्वप्न देख रहा है.मेरे प्यारे देशवासियों संकट के समय हमें हमारे भाई बहनों को विश्वास दिलाना होगा.जिस्म दो होकर भी खून एक हैं , रास्ता अनेक हैं फिर भी मंज़िल एक हैं , सागर की गहराईयों को नापा , आसमान सी ऊचाईयों में आंका , दूरियोँ का मात्रक भी एक हैं , मज़हब तो बहुत इस धरती में , पर हर इंसान के सीने में दिल एक है , जंगल में मधुवन से जो लाई मक्खी , हर फूलों के मधु का स्वाद एक है , जैसे मिलती हैं नदियाँ संगम में , वैसे विपत्तियों में इबादत भी एक है , जीवन को जीने के बहुत रंग है , पर मरने के बाद का आराम एक है , अगर चल दे कदम से कदम हम सब , तो भारत एक और विश्व एक है .

pls mark it as brainliest and follow me

Similar questions