Hindi, asked by sajiviji, 9 months ago

ham sab suman eak upavan ke arth likho in hindhi​

Answers

Answered by rohanpawar10906
0

Answer:

do do do do foo go go go go go go go go go xo xo do go go go

Answered by Anonymous
3

Answer:

हम सब सुमन एक उपवन के

एक हमारी धरती सबकी

जिसकी मिट्टी में जन्मे हम

मिली एक ही धूप हमें है

सींचे गए एक जल से हम।

पले हुए हैं झूल-झूल कर

पलनों में हम एक पवन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

रंग रंग के रूप हमारे

अलग-अलग है क्यारी-क्यारी

लेकिन हम सबसे मिलकर ही

इस उपवन की शोभा सारी

एक हमारा माली हम सब

रहते नीचे एक गगन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।सूरज एक हमारा, जिसकी

किरणें उसकी कली खिलातीं,

एक हमारा चांद चांदनी

जिसकी हम सबको नहलाती।

मिले एकसे स्वर हमको हैं,

भ्रमरों के मीठे गुंजन के

हम सब सुमन एक उपवन के।।

काँटों में मिलकर हम सबने

हँस हँस कर है जीना सीखा,

एक सूत्र में बंधकर हमनेहार गले का बनना सीखा।

सबके लिए सुगन्ध हमारी

हम श्रंगार धनी निर्धन के

हम सब सुमन एक उपवन के।  

hope it helps dear frnd ji

Similar questions