Hindi, asked by NehaSharma4090, 11 months ago

Ham swasth toh jag swasth vishay par ek swarchit kavita likhiye

Answers

Answered by pranjal512
1

स्वास्थ्य जीवन है।

स्वास्थ्य ही धन है।

स्वास्थ्य से परे

ना उन्नति,अमन है। 

       

स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ समाज  ।

स्वस्थ समाज से विकसित राज ।

विकसित देश बनाये चलो मिलके, 

योग व संयम को अपनालें आज।

जीवन हो अपनी प्राकृतिक ।

आहार हो बिल्कुल संतुलित ।

व्यवहार में मधुरता हो मिश्रित ।

आचार-विचार हों अपनी संयमित।   

 

इस हेतु जुड़े आध्यात्म से

साहित्य,संगीत और सत्संग से ।

अपना स्वास्थ्य है अपने हाथ,

मिलना सभी से प्रसन्न और उमंग से।

आज भटकते देश के कर्णधार ।

कृत्रिम खान पान की हुई भरमार।     

भागमभाग तनाव जीवन में

शरीर बन चुका रोगों का भंडार ।

आओ  समझें अब असलियत  ।

ना कम होने पायें शारीरिक मेहनत ।

अच्छी स्वास्थ्य के बिना सब व्यर्थ ।

आज बनी सेहत सबसे बड़ी जरूरत ।

Answered by ABHYUDITKUMAR
6

Explanation:

स्वास्थ्य जीवन है।

स्वास्थ्य ही धन है।

स्वास्थ्य से परे

ना उन्नति,अमन है।

स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ समाज ।

स्वस्थ समाज से विकसित राज ।

विकसित देश बनाये चलो मिलके,

योग व संयम को अपनालें आज।

जीवन हो अपनी प्राकृतिक ।

आहार हो बिल्कुल संतुलित ।

व्यवहार में मधुरता हो मिश्रित ।

आचार-विचार हों अपनी संयमित।

इस हेतु जुड़े आध्यात्म से

साहित्य,संगीत और सत्संग से ।

अपना स्वास्थ्य है अपने हाथ,

मिलना सभी से प्रसन्न और उमंग से।

आज भटकते देश के कर्णधार ।

कृत्रिम खान पान की हुई भरमार।

भागमभाग तनाव जीवन में

शरीर बन चुका रोगों का भंडार ।

आओ समझें अब असलियत ।

ना कम होने पायें शारीरिक मेहनत ।

अच्छी स्वास्थ्य के बिना सब व्यर्थ ।

आज बनी सेहत सबसे बड़ी जरूरत

Similar questions