Hindi, asked by akshujohn7, 5 months ago

हम आज भी झलकारी को क्यों याद करते हैं​

Answers

Answered by franktheruler
0

हम आज भी झलकारी को उसकी वीरता के लिए याद करते है वे रानी लक्ष्मीबाई की हमशक्ल थी

  • झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की महिला शाखा दुर्गा दल में सेनापति के पद पर थी।
  • झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की हम शक्ल थी इसलिए अंग्रेजो को गुमराह करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई के वेश में युद्ध करती थी।
  • अपने अंतिम वक्त में भी वे झांसी की रानी के वेश में अंग्रेजो से युद्ध कर रही थी , वे अंग्रेजी के हाथो पकड़ी गई। इस प्रकार रानी किले से भागने में कामयाब हुई।
  • प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झलकारी ने झांसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरूद्ध वीरता से लड़ते हुए अंग्रेजो के मनसूबों को ध्वस्त कर दिया ।
  • अंग्रेजो के लिए झांसी का किला फतह कर पाना संभव नहीं होता यदि रानी लक्ष्मीबाई के सेना नायकों में से किसी ने विश्वासघात न किया होता ।
  • झलकारी की गाथा आज भी बुंदेलखंड के लोक गीतों व लोक कथाओं में गाई जाती है।

#SPJ1

Similar questions