हम आजीवन क्या करते रह जाते है? सफलता में क्या – चीजें बाधक बनती हैं? उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है?
अगर आपको नहीं पता तो कृपया कुछ भी न लिखें
अपने अंकों के साथ आनंद लें
Answers
Explanation:
टाइम मैनेज न करना
हम में से बहुत से लोग टाइम को लेकर अक्सर शिकायत करते रहते हैं कि ऐसे में सफलता को हासिल करने के लिए बहुत जरुरी है कि टाइम को मैनेज किया जाए।बहुत से लोग रणनीति के बाद भी टाइम मैनेज नहीं करते, जिससे उनके लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता।
छोटी सफलताओं से अति उत्साहित
हम में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो छोटी-छोटी उपलब्धियों को पाकर बहुत खुश हो जाते हैं, वहीं कभी-कभी वो अंहकार में भी आ जाते हैं, जो आगे चलकर उनके लिए हानिकारक साबित होता है।
किसी भी नकारात्मक बात से प्रभावित होना
अक्सर बहुत से लोग टाइम पास के लिए बहुत सी ऐसी बातें बनाते हैं, जिनसे हमारी सफलता से कुछ लेना-देना नहीं होता।ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप ऐसी बातों को सुनकर इग्नोर करें और इससे प्रभावित न हो।
हम आजीवन क्या करते रह जाते है?
हम आजीवन हमारी जीवन को और सुखी और समाधान बनाने का प्रयास करते रहते हैं। कोई ना कोई किसी ना किसी उद्देश्य से जीवन में कुछ ना कुछ प्राप्त करने का प्रयास करता है। लालची व्यक्ति जीवन भर लालच के चलते हुए पैसो के पीछे भागने का प्रयास करता है। परंतु ईमानदार व्यक्ति हमेशा इमानदारी से किसी भी चीज का लोभ ना करते हुए अपना काम इमानदारी से पूरा करता है।
सफलता में क्या – चीजें बाधक बनती हैं?
जीवन में अहंकार जैसी चीज हमेशा बाधक बनती है। सफलता प्राप्त करने पर किसी भी इंसान को जल्दी अहंकार आ जाता है जाता है अहंकार की चलती अपनी सफलता से हाथ धो बैठता है। समय का नियोजन और छोटी सफलता से जल्दी से जल्दी अति उत्साहित हो जाना यह भी चीज बाधक होती है।किसी भी नकारात्मक बात से प्रभावित होना और बहुत ज्यादा सोचना यह भी चीज बाधक बनती है।
उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है?
दुनिया में ऐसी कौन सी भी चीज नहीं है जो हो नहीं सकती। अगर हमने संकल्प लेकर इन सब बातों को हराने का प्रयास किया तो हम एक दिन जरूर सफल हो पाएंगे। हमें सफलता प्राप्त होने पर अहंकार नहीं करना चाहिए । समय का नियोजन बराबर से करना चाहिए छोटी सफलता से जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहिए और किसी भी नकारात्मक बात से जल्दी प्रभावित नहीं होना चाहिए हमें हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और अच्छी विचारों की राह पर चलना चाहिए।