हमें आउटपुट डिवाइस की आवश्यकता क्यों होती है? विभिन्न प्रकार के आउटपुट का विवरण दें।
Answers
Answer:
क्या आपको पता है Output Device क्या है (What is Output Device in Hindi) और Computer में कितने प्रकार के Output Devices का इस्तमाल किया जाता है. यह Computer Fundamentals की जानकारी है. हर किसको इन I/O Devices की जानकारी होनी चाहिए. हम Computer, Mobile, Tablet, जैसी Electronics Devices से घिरे हुए हैं. हम इन Devices के साथ ज्यादातर वक्त बिताने लगे हैं. इन Devices को बनाने के लिए Hardware का इस्तमाल किया जाता है.
"हमें आउटपुट डिवाइस की आवश्यकता क्यों होती है और विभिन्न प्रकार के आउटपुट का विवरण दिया गया है-
• कम्प्यूटर के आउटपुट डिवाइस का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक रूप से अथबा पेपर पर परिणाम दर्शाने के लिए किया जाता है। आउटपुट डिवाइस के बिना कम्प्यूटर आउटपुट नही दे पायेगा और हम किसी निर्देश का फल नही मिल पायेगा।
• आउटपुट डिवाइस के परिणाम दो प्रकार के होता है।
• हार्डकॉपी आउटपुट- ऐसे आउटपुट गैर इलेक्ट्रॉनिक रूपांतर/स्थायी होता है और इसीलिए जब भी अबस्यक्ता हो इनका उपयोग किया जा सकता है। सामान्यतया यह पेपर पर होता है और इसका उपयोग रिपोर्ट तैयार करने के लिए किया जाता है। हार्डकॉपी आउटपुट देने के लिए उपयोग किये जब वाला यंत्र है-प्रिंटर, ग्राफ प्लॉटर
• सॉफ्टकॉपी आउटपुट- ऐसे आउटपुट इलेक्ट्रॉनिक होते है, अतः ये या तो स्क्रीन पर उपलब्ध होते है या फिर इनको किसी संचयन यंत्र में डिजिटल रूप से संचित किया जा सकता है। सॉफ्टकॉपी को सीधे स्क्रीन पर देखा जा सकता है या हार्ड डिस्क/ सीडी पर भविष्य में उपयोग हेतु संचित किया जा सकता है।
"