हम अमोनियम क्लोराइड और सोडियम क्लोराइड के मिश्रण से अमोनियम क्लोराइड को कैसे अलग कर सकते हैं। [आ अवक्षेपण द्वारा (ब) ऊर्ध्वपातन द्वारा (स) क्रोमैटोग्राफी द्वारा दा अपकेन्द्रन द्वारा
Answers
Answered by
0
Answer:
Explanation:
यूरिया, कैनुसर, हाइड्रोजन क्लोराइड, सोडियम क्लोराइड अमोनियम क्लोराइड, कार्बन टेट्राक्लोराइड, अमोनिया, शराब, मैग्नीशियम क्लोराइड। उस मिश्रण की पहचान करें जिसे चुंबकीय पृथक्करण विधि द्वारा चुंबकीय द्वारा अलग किया जा सकता है।
Answered by
0
Answer:
(ब) ऊर्ध्वपातन द्वारा
उर्ध्वपातन एक भौतिक-रासायनिक प्रक्रिया है।
सामान्यतः ठोस पदार्थों को गर्म करने पर वे द्रव अवस्था में परिवर्तित होता हैं और उसके पश्चात् गैसीय अवस्था में, लेकिन कुछ ठोस पदार्थ ऐसे होते हैं; जिन्हें गर्म किये जाने पर वे द्रव अवस्था में आने के बदले सीधे भाप में बदल जाते हैं और भाप को ठंडा किये जाने पर पुनः ठोस अवस्था में हो जाते हैं।
ऐसे पदार्थों को ऊर्ध्वपातक कहा जाता है व इस प्रकार की क्रिया ऊर्ध्वपातन कहलाती है। जैसे- कपूर, नेफ्थलीन, अमोनियम कलोराइड, एंथ्रासीन, आदि।
Similar questions