Hindi, asked by shrutipriya123, 4 months ago

हमे अनजान व्यक्ति से हमेशा सावधान रहना चाहिए इस कयान पर आप अपने विचार व्यक्त कीजिए​

Answers

Answered by julietiwari161
1

Answer:

जय श्री कृष्णा जय श्री राधे देखिए पहले तो हमें यह समझना चाहिए कि साधु है कोई संत है कोई संत का स्वरूप क्या है केवल भगवा रंग पहनने से संत नहीं बन जाते संतो के गुण बताए गए चितवा कारण का सर्वोदय ही नाम अजातशत्रु वासंदा साधुराम साधु घोषणा संत कैसा होता है जिसके अंदर दया का भाव जैसे पृथ्वी सहनशील होती है उसी प्रकार सहनशील होना चाहिए कारण का उसके अंदर करना होनी चाहिए सर्वोदय ही नाम जो सारे संसार में अपने परमात्मा को ही देखता है ऐसा संत होना चाहिए और हजार सत्रह संतों का कोई शत्रु नहीं होता अगर एक गुणाकर संतो के अंदर है तब तो वह संत साधु वह नहीं है जो लिफाफे के पीछे भागे साधु को होता है जब तुम्हारे मन के पीछे वाला साधु को नहीं होता कि जो कुछ मैंने स्वयं गप कर जाना साधु होता जो मिलकर के जो कुछ मिले वो सब ने मिलकर के बैठ कर के संग होता जो भगवान को हटवा करके अपनी स्वयं की पूजा करवाए संत वह होता है जो अपने आप को अलग रखकर की ठाकुर जी की पूजा करवाई जो ठाकुर जी के भजन करता हूं पूजा करता केवल उनके आश्रमों को देख करके उनके प्रचार प्रसार को देखकर क्यों उनके पास नहीं जाना चाहिए हमें ऐसे संत की खोज करनी चाहिए जो केवल भजन करता हो और जिसे दुनियादारी से कोई मतलब ना तुम्हारे धन से उसका कोई लेना-देना ना जो तुम्हारी बात सुने जिनके द्वारा हमारी हर समस्या का समाधान हो ऐसे संतों के पास जाकर के बैठना चाहिए ऐसे संतों का सानिध्य करना चाहिए उनका ही विश्वास करना चाहिए

hope it helps you plz mark it as brainlist

Similar questions