हम अपने जीवन के लक्ष्य को कैसे पा सकते हैं? *
Answers
Answer:
mehnat kar ke aur khud ki sun ke
Answer:
आप क्या हासिल करना चाहते है इसके प्रति सजग रहे
अधिकतर लोगो को यही नही पता होता है की उन्हें अपने इस जीवन में क्या करना है काफी सोचने के बाद भी किसी ठोस निर्णय पर पहुच नही पाते है की वास्तव ने उन्हें करना क्या है यही कारण है की इतने सफल होने के किताबो के बाद भी लोग अपना औसत जीवन जीते है सो आप यह निश्चित करे की आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते है या क्या हासिल करना चाहते है
2 – लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रत्येक चरणों की सूचि बनाये
यह हम सभी जानते है की कोई भी लक्ष्य या जीवन में सफलता रातोरात नही मिल जाती है जैसे किसी मंजिल के शिखर पर जाने के लिए एक एक सीढिया चढने के बाद ही मंजिल के सबसे उपरी हिस्से पर जाते है ठीक उसी प्रकार लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी सफलता के लिए सफलता की एक एक सीढ़िया चढनी पडती है तब जाकर कही सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुच जाते है
ठीक यदि सफल होना है तो अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए उनके चरणों को बनाये जैसे हम पहले स्कूल में पढ़ते है तो पहले पढना फिर डिग्री हासिल करना फिर फिर किसी परीक्षा की तैयारी करना फिर एग्जाम देना फिर नौकरी हासिल करना फिर जीवन में आगे के लिए लक्ष्य निर्धारण करना……
3 – अपने कारवाई के लिए खुद को हमेसा तैयार रखे
यदी आप अपने जीवन के लिए लक्ष्य बनाते है तो उसपर अमल लाने के लिए हमेसा कारवाई के लिए तैयार भी रहना चाहिए, अक्सर देखा जाता है लोग खूब सपने बुनते है जब उसपर अमल करने की बारी आती है तो लोग कल पर टाल देते है
लेकिन सफल आपको होना है तो ये आदत आपको अपने दूर से रखना होंगा जो करना है आज अभी करना है कल पर कभी कोई कार्य अधुरा न छोड़े
4 – इंतजार करना छोड़े, कारवाई पर ध्यान दे
अक्सर लोग सही समय का इंतजार करते है लेकिन जो लोग अपने जीवन का लक्ष्य बनाये होते है वो जीवन के प्रत्येक क्षण को ही विशेष बना लेते है जरा सोचिये आपको ही एक दिन में उतने घंटे मिलते है जितना की एक सफल व्यक्ति को फिर आप भला क्यू पीछे रहे
5 – सलाह (Advice) को पढ़े और सुने
आप अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते है इसके बारे में किताबो में भी पढ़ सकते है और उन लोगो से भी जरुर मिले जो आपकी मदद कर सकते है उनकी सलाह (Advice) को जरुर सुने और समझे लेकिन करना क्या है इसके लिए खुद से एकबार जरुर विचार करे
6 – वैकल्पिक योजनाये भी साथ लेकर चले