हमें अपने मेहमान के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए?
Answers
हमारे देश में एक कहावत है की मेहमान भगवान का रूप होते हैं और इसी कहावत को मानकर हम सबको बचपन से ही यह शिक्षा दी जाती है की हमें हमेशा मेहमानों का आदर करना चाहिए। उनका आदर सत्कार करना हमारा उन्के प्रति प्रथम कर्तव्य होता है।
मेहमानों से हमेशा नर्मी से और बहुत ही सहुलियत के साथ पेश आना चाहिए। उनकी सेवा करनी चाहिए और हमारे घर में आकर उन्हें किसी चीज़ की कमी ना हो यह देखना हमारा फर्ज बनता है। उनके आराम का हमें पूरा ध्यान रखना चाहिए और उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने दनी चाहिए।
भारतवर्ष में मेहमानों को भगवान का स्वरूप माना जाता है I इसलिए भारतीय संस्कृति हमें यही सिखाती है कि हम अपने अपने मेहमानों का आदर करें I क्योंकि मेहमान बहुत लंबी यात्रा से हमारे घर आते हैं इसलिए हमें उन्हें पहले पेय पदार्थ देने चाहिए जिससे उनकी थकान उतर जाए I फिर उनके अच्छे से व्यवहार करना चाहिए I उन्हें अच्छा भोजन कराना चाहिए I हमें उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए I