Hindi, asked by aakriti457, 1 month ago

हम अपने माता पिता के साथ किसी आवश्यक कार्य से कानपुर जा रहे है अतः तीन दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्या को प्रार्थना पत्र लिखिए।




plss Give me answer fast

Answers

Answered by shreeyanshdevansi
0

Explanation:

सेवा में,

प्रधनाचार्य

उच्च प्राथमिक विद्यालय

बेरुई।

महोदय ,

सविनय निवेदन हैं कि मैं कक्षा 7 का छात्र हैं। मेरे घर पर मेरे बहन की शादी नजदीक है। जिसके लिए घर पर बहुत सारे कार्य हैं। मेरे पिता जी की तबियत सही नही चल रही हैं। जिस वजह से सारे कार्य करने का बोझ मुझ पर हैं। मैंने उम्मीद जताई थी। इन कामो की वजह से मेरी पढ़ाई बाधित नही होगी। परन्तु पिता जी की तबियत खराब होने की वजह से मुझे आवश्यक कार्य पड़ गए। इसीलिए मुझे 1/01/2020 से 3 /03/2020 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

आपकी महान दया होगी।

दिनांक – 1/01/2020 आपका आज्ञाकारी शिष्य

हिंदीवानी

कक्षा – ७

Similar questions