Hindi, asked by gursia69, 7 months ago

हमें अपना दुख दूसरों पर क्यों नहीं प्रकट करना चाहिए? अपने मन की व्यथा दूसरों से कहने पर उनका व्यवहार कैसा हो जाता है?

Answers

Answered by Vtilak
154

Answer:

Explanation:आपका दुःख किसी भी तरह का हो सकता है और जब आप लोगो को दुःख बताते हैं तो संभव है आपके प्रति उनकी सोच बदल जाये।

लोगों को आपकी परेशानी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता इसलिए उनका व्यवहार बदल सकता है और संभव है वो आपसे बचने की कोशिश करने लगे दूसरी ओर जो लोग आपको अपना मानते है वो आपको समझाने की कोशिश करेंगे कि दुःखी मत हो ।

Answered by kansinha85
141

Answer:

हमें अपना दुख दूसरों के सामने नहीं प्रकट करना चाहिए क्योंकि इससे लोगों को हमारी कमजोरी का पता चल जाता है और वक्त बेवक्त वे हमारी ही समस्या के बारे में हमसे बातें करके हमारे दुख को और भी दोगुना कर देते हैं। साथ ही साथ उनका व्यवहार भी हमारे प्रति बदल जाता है, वे हमारा मज़ाक उड़ाते हैं और सभा तथा दोस्तों की मंडली में हमारी ही चर्चा करने लगते हैं जैसे कि उन्हें हमारी बेबसी व मजबूरी की बहुत चिंता है।

Explanation:

Similar questions