Hindi, asked by proy55883, 1 month ago

हम अपने विघ्न बाधाएं किस प्रकार से दूर कर सकते हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

जानिए ऐसे ही कुछ आसान लेकिन सिद्ध उपाय जो आपके जीवन में आई बाधाओं का शीघ्र निवारण कर सकते हैं। 1- अगर आपके काम एक के बाद एक बिगड़ते ही जा रहे हैं, आप काफी परिश्रम कर रहे हैं लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं हो रहा है तो आप पवनपुत्र हनुमान का पूजन कीजिए। मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं।

Answered by llEmberMoonblissll
18

"" ❤️ Answer ❤️ ""

जीवन में अक्सर किसी न किसी काम के कारण हमें घर से बाहर जाना ही होता है और कार्य की सफलता को लेकर हमारे मन में एक अनजाना सा संशय बना रहता है, कि सफलता मिलेगी भी कि नहीं। मन में और भी न जाने कितने नकारात्मक विचार पैदा होना शुरू हो जाते हैं।या फिर हम घर से कोई अनिवार्य काम लेकर निकलते हैं, हमें पूरा विश्वास होता है की वह कार्य पूर्ण अवश्य हो ही जायेगा, सब कुछ अनुकूल भी लगता है लेकिन फिर भी काम मेंअड़चन आ जाती है, उन आवश्यक काम के अटकने से हमारे दिल और दिमाग पर परेशानी और चिन्ताएं छा जाती है।हमारे शास्त्रों में इन परिस्थितियों से बचने के कुछ उपाय बताये गए है जिन्हे बिलकुल चुपचाप, बिना किसी को बताये हुए करने से मन में नकारात्मक विचार नहीं आएंगे, भाग्य मजबूत होगा और कार्य निर्विघ्न संपन्न होने सम्भावना बहुत बढ़ जाएगी,इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं Vighn Badhayen,विघ्न बाधाएं दूर करने के कुछ खास उपाय – – –

Similar questions