हम अपने विद्यालय को हरा भरा बनाने के लिए कौन-कौन सा पेड़ लगाएंगे और क्यों
Answers
Answered by
29
Answer:
हम अपने विद्यालय को हरा भरा बनाने के लिए कौन-कौन सा पेड़ लगाएंगे और क्यों ?
उत्तर : हम अपने विद्यालय को हरा भरा बनाने के
लिए पीपल, और आम का पेड़ पहले लगाएंगे क्योंकि
आम एव पीपल सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते है
उसके बाद हम तुलसी, और केले का पेड़ लगाएंगे, तुलसी
का पेड़ इसलिए क्योंकि उसके पत्तो में बोहोत गुण होता है
जब हवा उसके पत्तो से फिल्टर हो कर आएगी तब वो हवा
बोहोत सुध होता है और केले का पद बोहोत बड़ा होता है
तो उसे किसी कोने में लगाएंगे जो की सारे पेड़ो को कमांड
करेगा।
अब बारी आएगी सुंदरता की अब हम थोड़ा क्रोटन के पेड़
लगाएंगे जैसे- ऑकलीफ , आईसिटोन , बुश ऑन फायर आदि। और केले का पेड़ भी एक क्रोटोन होता है।
क्रोटन के पेड़ इसलिए क्योंकि वह ज्यादा बड़े नही होंगे
और उनके पते बोहोत सुंदर होते है।
बस इससे तो तुम्हारा स्कूल सुंदर हो ही जायेगा।
आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।
Similar questions