Hindi, asked by mdanas0885, 8 months ago

हम अपने व्यक्तिगत जीवन में कंप्यूटर का प्रयोग किस किस काम में करते हैं ?​

Answers

Answered by ketan1474
5

Explanation:

कम्प्यूटर का घरों में इस्तेमाल अब आम बात हो गई है. आज हर कोई इसे पाना चाहता है. कम्प्यूटर ने हमारे काम करने का तरीका बदल दिया है. जो कार्य पहले आठ व्यक्ति करते थे उसे कम्प्यूटर अकेला तेज और सही कर देता है.

इसलिए लोग कम्प्यूटर का उपयोग अधिक करने लगे है. घरों में कम्प्युटर का उपयोग बहुत कार्यों में किया जाता है.

हम कम्प्यूटर के द्वारा हमारे घर का बजट तैयार कर सकते है. कम्प्यूटर पर हम गाने सुन सकते है, विडियो डाउनलोड कर सकते है, फिल्म देख सकते है. अपने दोस्तो से बाते कर सकते है.

आप अपने दूर के रिश्तेदारों, दोस्तों तथा मिलनेवालों को चिट्ठी भी लिख सकते है. हम कम्प्यूटर पर गेम भी खेल सकते है. इसके अलावा हम अपने दफ्तर का कार्य घर बैठे कम्प्यूटर से ही निपटा सकते है.

#2 बिजनेस में उपयोग – Computers In Business

कम्प्यूटर का इस्तेमाल व्यापार क्षेत्र में बहुत अधिक होने लगा है. आज, कोई ऐसा दफ्तर होगा जिसमें कम्प्यूटर का उपयोग नही होता है. कम्प्यूटर का इस्तेमाल होने से व्यापार करने का तरीका बिल्कुल बदल गया है.

आज कम्प्यूटर के द्वारा आप कहीं से भी अपने व्यापार को सभांल सकते है. इस इलेक्ट्रॉनिक मशीन का उपयोग होने से दफ्तर में कार्य की रफ्तार बढ़ गई है.

आप अपने कर्मचारीयों का रिकॉर्ड, उत्पादन, बिक्री विवरण, स्टॉक आदि को कम्प्यूटर द्वारा बना तथा सभांल सकते है. इसलिए दफ्तरों में कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है.

#3 शिक्षा में उपयोग – Computers In Education

कम्प्यूटर का उपयोग शिक्षा में होने से इस क्षेत्र में क्रांति सी आ गई है. हम घर बैठे ही कम्प्यूटर द्वारा पढ़ सकते है.

कम्प्यूटर पर इंटरनेट के द्वारा पढ़ाई करना ऑनलाइन स्टडी कहलाता है.

आप सिर्फ एक क्लिक पर हजारों कॉलेज, युनिवर्सिटिज के कॉर्सेज की जानकारी पा सकते है, तथा प्रवेश भी ले सकते है. आजकल तो परीक्षाएं भी इसके द्वारा होने लगी है. लोगो को प्रशिक्षण भी कम्प्यूटर द्वारा दिया जाता है.

#4 विज्ञान & इंजिनियरिंग में उपयोग – Computers In Science & Engineering

वैज्ञानिक तो कम्प्यूटर के सबसे पुराने दोस्त है. कम्प्यूटर का उपयोग विज्ञान तथा तकनीक के क्षेत्र में इसके आविष्कार से ही हो रहा है. इसलिए विज्ञान और तकनीक का क्षेत्र भी इससे अछूता नही है.

ये लोग एक दूसरे से सूचनाए साझा करने के लिए कम्प्यूटर का उपयोग करते है. वे अपना शोध कार्य भी इसके माध्यम से पूरा कर लेते है.

इंजिनियर्स अपने जटिल समीकरण, डिजाइन भी आसानी से कम्प्यूटर के द्वारा मिनटों में पूरा कर लेते है. मौसम की भविष्यवाणी, परिवहन का संचालन, अंतरिक्ष, भूगोल आदि क्षेत्रों में कम्प्यूटर का योगदान अतुल्नीय है.

Answered by patilkb
10

Answer:हम अपने व्यक्तिगत जीवन में कंप्यूटर का प्रयोग कई तरीको से कर सक्ते है.

जैसे:- ऑनलाइन कक्षाँए, ऑफ़िस का काम, विद्यालय की फीस जमा कराना, विद्यालय का काम आदि काम कर सक्ते है.

Similar questions