Hindi, asked by boyl82930, 3 months ago

हम अपने वनों का संरक्षण किस प्रकार से कर सकते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

. पुनवनरोपण एवं वनरोपण द्वारा

इस तरीके को अपना कर हम वन संरक्षण कर सकते है-

पुनवनरोपण द्वारा

पुनवनरोपण(वनीकरण) का मतलब दोबारा से जंगल में कटे हुये वृक्षों की जगह नए वृक्षों को लगाना। जब हम सेलेक्टिंग कटाई के द्वारा, या आग लग जाने के कारण जले हुए वृक्षों की जगह कोई नया पेड़ लगाते है तो उसे ही पुनवनरोपण कहते है, जिससे प्रकृति में संतुलन बना रहता है।

वनरोपण द्वारा

वनरोपण का मतलब पृथ्वी पर वृक्षों को लगाना है। इन सब के अलावा वनरोपण किया जाना चाहिए, इसके माध्यम से जलवायु के हिसाब से कुछ सिलेक्टेड वृक्षों का रोपण किया जा सकता है। इस तरकीब के लिए हमारी भारत सरकार भी मुहिम चला रही है “एक बच्चा एक पेड़” इसके तहत जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस के अवसर) पर कई स्कूलों में पेड़ भी बाटे गये।

पेड़ लगाने से ग्लोबल वार्मिंग नियंत्रण में आएगी, एवं जो मौसम में असामनता नज़र आ रही है उसमे भी कमी आयेगी।

2. वृक्षों की नियमन एवं नियोजित कटाई करके

हमे कुछ तरीके अपना कर वनों की कटाई तो सीमित कर देना होगा-

Clear cutting

इन तरीकों का उपयोग वहां किया जाता है, जहाँ बहुत बड़े एरिया में एक तरह के कई वृक्ष होते है, वहां एक जैसे दिखने वाले वृक्षों को काट कर अपनी आवश्यकता की पूर्ति की जाती है, ऐसा करने से लोगो की आवश्यकता भी पूरी हो जाती है, और वृक्ष की प्रजाति भी बची रहती है

Similar questions