Hindi, asked by shrutichavan2131, 4 months ago

१ हम अस्पताल क्यों जाते हैं?
२. आए सी यू को हिंदी में क्या कहते हैं?
३ . व्हीलचेयर तथा स्टेचर का क्या उपयोग है?​

Answers

Answered by sana0707
0

1-:

जब हम बीमार होते हैं, तो हम सरकारी अस्पताल में जाते हैं। सरकारी अस्पताल में लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता है। उसके बाद सरकारी अस्पताल के विभिन्न जाँच परीक्षण केन्द्रों में जाने पर यह पता चलता है कि वहाँ के कई जाँच परीक्षण की मशीन खराब है। डॉक्टर से इलाज कराने के लिए भी लम्बा इंतजार करना पड़ता है।

2-:

आईसीयू - ICU in hindi. ऐसे मरीजों को जिन्हें कोई गंभीर मेडिकल परेशानी होती है, उन्हें विशेष प्रकार की सेवा दी जाती है उसे इंटेंसिव केयर यानी गहन देखभाल कहा जाता है। अस्पताल के जिस वार्ड में यह सेवा दी जाती है उसे इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) यानी गहन देखभाल इकाई कहा जाता है।

3-:

स्‍ट्रेचर या इनक्‍यूबेटर में यात्रा कर रहे यात्री, ऐसे यात्री जिन्‍हें चलने-फिरने में अत्‍यधिक कठिनाई होती हो, ऐसे यात्री जिन्‍हें बहुत कम सुनाई या दिखाई पड़ता हो, के साथ एस्‍कार्ट होना जरूरी है जो उड़ान के दौरान उनके चढ़ने, उतरने में सहायता करेगा या उनका उत्‍तरदायित्‍व लेगा या आपात स्थिति में विमान छोड़ने में उनकी

Answered by vinayashewale81
2

Answer:

good morning

Explanation:

1. kyuki hamari bimari jo hote hai vah tik ho jaye

hame ache se trit karte hai.

2।हिंदी में आईसीयू का मतलब गहन चिकित्सा इकाई

3।व्हीलचेयर लोगों को काम या शापिंग या घर के बाहर किसी अन्य यात्रा तक पहुंच प्रदान करती है। कुछ लोगों के लिए, व्हीलचेयर लोगों को दौड़ों, बास्केटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों में भाग लेने में समर्थ बनाती है।

Similar questions