Hindi, asked by chaitanya08, 8 months ago

हमें असहाय और असुरक्षित बना दिया गया है।
(कर्तृवाच्य में बदलिए)​

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में दिये गये वाक्य का दिये गये निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन इस प्रकार होगा....

हमें असहाय और असुरक्षित बना दिया गया है।

कर्तृवाच्य — हम असहाय और असुरक्षित बन गये हैं।

Explanation:

किसी वाक्य में वाच्य क्रिया का वह रूप है, जिससे ये पता चले कि वाक्य में कर्ता प्रधान है, कर्म प्रधान है अथवा भाव प्रधान है।

वाच्य के तीन भेद होते हैं..

  • कर्तृवाच्य
  • कर्मवाच्य
  • भाववाच्य

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

वाच्य परिवर्तन से संबंधित कुछ और प्रश्नों के लिंक्स...

पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)

https://brainly.in/question/13094406

निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए :

(क) सभी दर्शकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

(कर्मवाच्य में बदलिए)

(ख) कॉलेज वालों के द्वारा शीला अग्रवाल को नोटिस थमा दिया गया।

(कर्तृवाच्य में बदलिए)

(ग) मन्नू घर की चारदीवारी के भीतर नहीं बैठ सकती थी।

(भाववाच्य में बदलिए)

(घ) हमें असहाय और असुरक्षित बना दिया गया है।

(कर्तृवाच्य में बदलिए)

https://brainly.in/question/15683355

Similar questions