Social Sciences, asked by rajniaarti8, 9 months ago

हमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन की आवश्यकता क्यों हैं​

Answers

Answered by shishir303
9

हमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन की आवश्यकता इसलिए पड़ती है, क्योंकि रोजगार ही देश की अर्थव्यवस्था को एक मजबूत आधार प्रदान करता है।

रोजगार मिलने का अर्थ है, कामकाजी व्यक्ति। एक कामकाजी व्यक्ति ही देश की अर्थव्यवस्था को गति दे सकता है। हर व्यक्ति के पास रोजगार होने से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। यदि व्यक्ति के पास रोजगार होगा तो उत्पादन भी बढ़ेगा, अगर उत्पादन बढ़ेगा तो वसतुओं को कमी भी नही रहेगी। यदि व्यक्ति के पास रोजगार होगा तो उसके पास धन भी आएगा और उसकी क्रय शक्ति भी बढ़ेगी। क्रय शक्ति बढ़ने से लोग अधिक से अधिक खरीदारी करेंगे और उत्पादन बढ़ने से उत्पादित हुये माल की खपत भी हो सकेगी। इससे की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी और देश का विकास तेज गति से हो सकेगा।

अधिक से अधिक रोजगार सृजन से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ती है, उत्पादन बढ़ता है, बेरोजगारी की दर कम होती है। बेरोजगारी कम होने से आपराधिक गतिविधियों तथा अन्य असामाजिक गतिविधियों में भी कमी आती है और सामाजिक सुधार होता है।

रोजगार भी जीवन मूलभूत आवश्यकता होती है। हर व्यक्ति के लिए रोजगार आवश्यक है, यह जीविकोपार्जन का साधन होता है। अधिक से अधिक रोजगार सृजन करके देश के हर व्यक्ति के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं, जिससे देश की सारी समस्याएं काफी हद तक हल हो सकती हैं। अधिकतर समस्याओं की जड़ में बेरोजगारी होती है यदि लोगों के पास रोजगार होगा तो वह अपने काम में व्यस्त रहेंगे। इससे सामाजिक माहौल भी मजबूत होगा। इस कारण देश और समाज के विकास के लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजन की आवश्यकता पड़ती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by kajalgahlot
9

Answer:

i hope you help this ans

Attachments:
Similar questions