हम बालक कविता हमें कौन-कौन से गुणों को अपनाने की बात करती ह Anglo vernacular High school 5 class section a ans
Answers
‘रामधारी सिंह दिनकर’ की ‘हम बालक’ कविता हमें अपने जीवन में देश पर मर मिटने वाले वीर सच्चे नागरिक के गुणों को अपनाने की बात करती है। इस कविता के माध्यम से कवि ने यह संदेश देने का प्रयत्न किया है कि हम सभी बालक इस देश के भविष्य हैं। इस देश के रखवाले हैं।
हम ही आगे चलकर सैनिक बनेंगे और जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी हम ही होंगे। हमें अपने देश की रक्षा, विकास और मान सम्मान के लिए कष्टों को भी सहन करने से परहेज नहीं करना चाहिए। जिस बात में हमारा देश हित हो वही हमारे लिए सर्वोपरि रहे।
जिस तरह महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर भी अपने मान सम्मान पर आंच ना आने दी, उसी तरह हमें भी हर मुश्किल परिस्थिति में रहने के बावजूद अपने देश के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर होना होगा, क्योंकि हम इस देश के लिए बालक हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
Ham balak ka question answer bhejiye