Hindi, asked by yatharthjain24633, 7 months ago

हम बच्चे है तोह क्या कविता का भावार्थ

Answers

Answered by Gouravgupta1208
0

Answer:



हम बच्चे हैं तो क्या? / गोपालदास "नीरज"

गोपालदास "नीरज" »

हम बच्चे हैं तो क्या?

हम हिंदोस्तान बदलकर छोड़ेंगे!

इंसान है क्या, हम

दुनिया का भगवान बदलकर छोड़ेंगे!

मुश्किलें हमारी दासी हैं,

आँधी-तूफान खिलौने हैं,

भूचाल हमारे बिगुल,

बर्फ से ढके पहाड़ बिछौने हैं!

हम नई क्रांति के दूत,

पुराने गान बदलकर छोड़ेंगे!

हम देख रहे हैं भूख

उग रही है गलियों-बाजारों में,

है कैद आदमी की किस्मत

चाँदी की कुछ दीवारों में!

खुद मिट जाएँगे,

या यह सब सामान बदलकर छोड़ेंगे!

हम उन्हें चाँद देंगे

जिनके घर नहीं सितारे जाते हैं,

हम उन्हें हँसी देंगे

जिनके घर फूल नहीं हँस पाते हैं!

गर यह न हुआ तो

सचमुच तीर-कमान बदलकर छोड़ेंगे!

Similar questions