Hindi, asked by ayushbora428, 5 hours ago

हमें बचपन के Chapter से कया सीख मिलता है​

Answers

Answered by aditijaindavv
1

Explanation:

इस कहानी से सीख मिलती है कि माता-पिता का कर्तव्य है कि बच्चों को बचपन से थोड़ा- थोड़ा काम करने की आदत डालें। ... कामचोर कहानी के आधार पर तो यही कहा जा सकता है कि बच्चों को पहले तो कोई काम सिखाया नहीं गया और न ही किसी काम की जिम्मेदारी उन पर डाली गई। सभी काम अम्मा या घर के नौकर करते थे।

Answered by dikshanikam2021
0

Answer:

अक्सर लोगो के मुँह से यह कहते हुए सुना जाता है की अब हम बड़े हो गये है लेकिन क्या हम सचमुच बड़े हो गये है जो जिन्दगी में आने वाली तमाम समस्याओ के समाधान का फैसला खुद से ले सकते है? क्या हम बड़े होकर भी दुसरो पर निर्भर रहते है? ऐसे तमाम प्रश्न हम सभी के मन में उठता है लेकिन जब कभी हम अपने बचपन के झाककर देखते है तो हमारे स्कूल में पढाये जाने वाले हिन्दी के पुस्तको में ऐसी तमाम कहानियां पढने को मिलती है जिनसे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है

Similar questions