*‘हमें भारत देश का निवासी होने का गौरव प्राप्त है।‘ वाक्य में भाववाचक संज्ञा चुनिए।*
1️⃣ भारत
2️⃣ निवासी
3️⃣ हमें
4️⃣ गौरव
Answers
प्रश्न :- हमें भारत देश का निवासी होने का गौरव प्राप्त है।‘ वाक्य में भाववाचक संज्ञा चुनिए ।
1) भारत
2) निवासी
3) हमें
4) गौरव
उतर :- गौरव l
व्याख्या :-
भाववाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा शब्द से हमें किसी के गुण, भाव, दशा, स्वभाव और अवस्था आदि का बोध होता है उसे भाववाचक संज्ञा कहते है l
जैसे :-
- आम सबसे मीठा फल होता है l
- रिया अपनी कक्षा में सबसे होशियार है l
अत, दिए गए वाक्य "हमें भारत देश का निवासी होने का गौरव प्राप्त है " में देखने पर :-
- हमें = सर्वनाम l
- भारत = व्यक्तिवाचक संज्ञा l
- देश = समूह वाचक संज्ञा l
- निवासी = क्रिया l
- गौरव = भाववाचक संज्ञा l => यहां पर गर्व का भाव प्रकट हो रहा है l
इसलिए हम कह सकते है कि , दिए हुए वाक्य में (4) गौरव एक भाववाचक संज्ञा है l
यह भी देखें :-
*निम्नलिखित में से यौगिक शब्द चुनिए।*
1️⃣ मकान
2️⃣ घोड़ा
3️⃣ रेलगाड़ी
4️⃣ टिकट
https://brainly.in/question/41402864
आशा बहुत अच्छा नृत्य करती। इस वाक्य मे तत्सम समास चुने
https://brainly.in/question/41396168
‘हमें भारत देश का निवासी होने का गौरव प्राप्त है।‘ वाक्य में भाववाचक संज्ञा चुनिए।*
4️⃣ गौरव
स्पष्टिकर :
वाक्य में गौरव भाववाचक संज्ञा है |
भाववाचक संज्ञा
किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2362249
Bhav vachak sangya in hindi sentence examples