Chemistry, asked by khanashudeen5704, 10 months ago

हम colaidal vilyan व वास्तविक vilayn मे अन्तर केसे सचित्र स्पस्त करे

Answers

Answered by vanshikavikal448
34

Hey mate your answer is here ⬇️⬇️

विलयन (solutions) :  

१.विलियन एक समांगी मिश्रण होता है।

२.विलयन में विलेय कणों का आकार अत्यंत सूक्ष्म होता है । यह व्यास में 1 nm से कम होता है।

३.विलयन के कणों को सूक्ष्मदर्शी से भी नहीं देखा जा सकता।

४.विलयन के कण फिल्टर पेपर से निकल जाते हैं । इसलिए विलयन को फिल्टरन द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता।

५.विलयन अत्यंत स्थायी होते हैं। विलयन में उपस्थित विलेय के कण रखने पर पृथक नहीं होते हैं।

६ वास्तविक विलयन प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं करते हैं क्योंकि इसके कण बहुत अधिक छोटे होते हैं।

उदाहरण : समुद्री जल , सोडा जल, पानी में चीनी, नमक तथा सिरके का विलयन  आदि ।

कोलाइड (colloids) :  

१.कोलाइड समांगी दिखता है परंतु वास्तव में वह विषमांगी होता है।

२.कोलाइड में कणों का आकार वास्तविक विलयन से बड़ा परंतु निलंबन से छोटा होता है। वह व्यास में 1 nm और 100 nm के बीच होता है।

३.को लाइटों के कणों को सूक्ष्मदर्शी से भी नहीं देखा जा सकता।

४.कोलाइड के कण फिल्टर पेपर से निकल सकते हैं।  इसलिए फिल्टरन के द्वारा क्लोराइड को पृथक नहीं किया जा सकता।

५.कोलाइड पर्याप्त स्थायी होते हैं। रखने पर को कोलाइड के कण पृथक  नहीं होते हैं।  

६.कोलाइड उसमें से गुजर रही प्रकाश की किरण पुंज का प्रकीर्णन करता है क्योंकि उसके कण पूरी तौर से बड़े होते हैं।

उदाहरण : दूध , साबुन विलयन, स्याही , रक्त, स्टार्च विलियन  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Answered by unknownboy821
18

Answer:

above answer is correct!!

Similar questions