Hindi, asked by batthhardyal, 8 months ago

हमें ईमानदार क्यों रहना चाहिए​

Answers

Answered by shishir303
0

हमें ईमानदार इसलिए रहना चाहिए क्योंकि ईमानदारी ही विश्वास को जन्म देती है। जब हम अपना कोई भी कार्य ईमानदारी से करेंगे तो लोग हम पर सहज होकर विश्वास करेंगे। ईमानदारी विश्वास का मूल है। जब हम सबका विश्वास जीत लेंगे तो हमारे लिए जीवन ना केवल आसान हो जाएगा बल्कि सफलता का मार्ग भी सुगम हो जाएगा। अपने हर कार्य के प्रति ईमानदारी करना हमें उस कार्य को लगन से करने की प्रेरणा देती है।

ईमादारी हमारे लिये कर्तव्य की तरह है, अपना कोई काम ईमानदारी से करना कर्तव्य निर्वहन की तरह है। इसलिये विश्वास बनाने के लिए ईमानदारी बेहद आवश्यक है।

Similar questions