Hindi, asked by saumukothari, 6 months ago

हम इस खुले मैदान में दौड़ सकते हैं उपरोक्त वाक्य को भाव वाच्य में बदलिए​

Answers

Answered by shishir303
8

हम इस खुले मैदान में दौड़ सकते हैं, उपरोक्त वाक्य का भाव वाच्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा...​

हम खुले मैदान में दौड़ सकते हैं।

भाववाच्य ► हमारे द्वारा खुले मैदान में दौड़ा जा सकता है।

व्याख्या:

वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।  

वाच्य के तीन भेद होते हैं.  

• कर्तृवाच्य  

• कर्मवाच्य  

• भाववाच्य  

कर्तृ वाच्य...  

राम विद्यालय जाता है।  

कर्म वाच्य...  

राम द्वारा विद्यालय जाया जाता है।  

भाव वाच्य...  

राम से विद्यालय जाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए:  

(क) क्या तुम्हारे द्वारा इंद्रधनुष देखा गया है? (कर्तृवाच्य में)  

(ख) चिड़िया उड़ नहीं पाती। (भाव वाच्य में)  

(ग) वह लिख नहीं सकता। (वाच्य का नाम बताइए)  

(घ) हमारी टीम द्वारा मैच खेला गया। (कर्तृ वाच्य में)  

https://brainly.in/question/14878892  

..........................................................................................................................................  

निम्नलिखित का वाच्य बताइए  

(क) पान वाला नया पान खा रहा है।  

(ख) संसद में विधेयक प्रस्तुत हुआ। ।  

(ग) मुझसे बैठा नहीं जाता।  

(घ) मोहन ने जल्दी-जल्दी खाना खा लिया।  

(ङ) छुट्टियों में दो और रेलगाड़ियाँ चलाई जाएँगी।  

(च) सरकार द्वारा शिक्षा पर बहुत व्यय किया जाता है।

https://brainly.in/question/10785124  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sanjaysaw05354
1

Answer:

hum is kule madan me daud sakenge

Similar questions