Hindi, asked by rkgmailcom318, 11 months ago

हम इतनी दूर नहीं रह सकते इस वाक्य को भाव वाच्य में बदलिए

Answers

Answered by Priatouri
11

हमसे इतनी दूर नहीं रहा जा सकता |

Explanation:

  • वाच्य क्रिया का वह रूप है जिससे वाक्य में किसकी (कर्ता, कर्म या भाव) प्रधानता है का पता चलता है।
  • वाच्य के तीन प्रमुख भेद होते हैं जिन्हें हम कृतवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य के नाम से जानते हैं।
  • भाववाच्य में भावो की प्रधानता होने के कारण इन वाक्यों में अकर्मक क्रिया का प्रयोग किया जाता है जो हमेशा अन्य पुरुष एकवचन और पुल्लिंग होता है ।
  • दिए गए वाक्य का भाववाचक हमसे इतनी दूर नहीं रहा जा सकता होगा।

और अधिक जानें:

भाव वाच्य किसे कहते हैं ?​

https://brainly.in/question/15072237

Answered by guddupawar9389
3

Explanation:

हमसे इतनी दूर नहीं रहा जा सकता

Similar questions