Hindi, asked by rkgmailcom318, 1 year ago

हम इतनी दूर नहीं रह सकते इस वाक्य को भाव वाच्य में बदलिए

Answers

Answered by Priatouri
11

हमसे इतनी दूर नहीं रहा जा सकता |

Explanation:

  • वाच्य क्रिया का वह रूप है जिससे वाक्य में किसकी (कर्ता, कर्म या भाव) प्रधानता है का पता चलता है।
  • वाच्य के तीन प्रमुख भेद होते हैं जिन्हें हम कृतवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य के नाम से जानते हैं।
  • भाववाच्य में भावो की प्रधानता होने के कारण इन वाक्यों में अकर्मक क्रिया का प्रयोग किया जाता है जो हमेशा अन्य पुरुष एकवचन और पुल्लिंग होता है ।
  • दिए गए वाक्य का भाववाचक हमसे इतनी दूर नहीं रहा जा सकता होगा।

और अधिक जानें:

भाव वाच्य किसे कहते हैं ?​

https://brainly.in/question/15072237

Answered by guddupawar9389
3

Explanation:

हमसे इतनी दूर नहीं रहा जा सकता

Similar questions