Hindi, asked by mayandi1971, 3 months ago

हमें जीवन में आनेवाली विविध विविध
समस्याओं का समाधान बुदधिमानीपूर्वक करना
चाहिए । इस विषय पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by lodhiarti02957
0

Answer:

हां हमें समस्याए आने पर धैर्य से काम लेना चाहिए और बुदि्धमान पूर्वक समस्याए क सामना करना चाहिए

Answered by VasudhaMishra
0

Explanation:

हर मनुष्य सफल होना चाहता है और सफलता के लिए जरूरी है समस्याओं से संघर्ष।

समस्याओंरूपी चुनौतियों का सामना करने, उन्हें सुलझाने में जीवन का उसका अपना अर्थ छिपा हुआ है। समस्याएं तो एक दुधारी तलवार होती हैं, वे हमारे साहस, हमारी बुद्धिमत्ता को ललकारती हैं और दूसरे शब्दों में वे हम में साहस और बुद्धिमानी का सृजन भी करती हैं। मनुष्य की तमाम प्रगति, उसकी सारी उपलब्धियों के मूल में समस्याएं ही हैं। यदि जीवन में समस्याएं नहीं हों तो शायद हमारा जीवन नीरस ही नहीं, जड़ भी हो जाए। किसी ने सटीक कहा है कि

हर मुश्किल के पत्थर को बनाकर सीढ़ियां अपनी, जो मंजिल पर पहुंच जाए उसे 'इंसान' कहते हैं।

Similar questions