हमे जल का सरंत्रण कैसे करना चाहिए?
write in hindi only please
Answers
Answer:
इस प्रक्रिया का मन्त्र इस प्रकार है-“ये के चास्मत्कूले कुले जाता ,अपुत्रा गोत्रिणो मृता। ते तृप्यन्तु मया दत्तम वस्त्र निष्पीडनोदकम।। तत्पश्चात् “भीष्म:शान्तनवो वीर इस मन्त्र से आदि पितर भीष्म पितामह को जल देना चाहिए
Explanation:
जल है तो कल है l यह बात हम कहते तो अवश्य हैं पर क्या हम जल का संरक्षण कर रहे हैं l जल का संरक्षण करना कोई बड़ी भारी बात नहीं है l जल को संरक्षित करने के लिए नीचे दिए गए वाक्यों को अपने जीवन में भी लाइए l
बाहर का कूड़ा कचरा नदियों व अन्य तालाबों में ना डालिए l
पेड़ों को पानी देने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कीजिए
जब भी बारिश हो तब अपने घर की टंकियों को खोल दें ताकि पानी उसमें जा सके और वह व्यर्थ ना जाए l
पानी को फेंकने के बजाय पेड़ों में डाल दीजिए l
नहाने के लिए शाबर का इस्तेमाल नहीं बाल्टी का इस्तेमाल कीजिए l
अगर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो जल की समस्या हमारे देश से जल्दी ही दूर हो जाएगी और ना केवल हमारे देश से बल्कि पूरे विश्व में इस समस्या का निवारण हो सकेगा इसलिए अगर हमें अपने कल को बचाना है तो हमें जल को संरक्षित करना होगा l