हमें किसी को अनाथ क्यों नहीं समझना चाहिए? मनुष्यता lesson class-X
Answers
Answered by
3
Answer:
हमें किसी को अनाथ नहीं समझना चाहिए क्योंकि यही मनुष्यता का फर्ज है भगवान ने किसी को यह कहकर नहीं भेजा की यह मुझे अच्छा लगता है या यह मुझे बुरा लगता है उसके लिए सब एक बराबर है तुम निष्ठा का फर्ज बनता है कि सबको एक सामान्य समझे किसी में भेदभाव ना करें
Answered by
0
Answer:
हमें किसी को इसलिए अनाथ नहीं समझना चाहिए क्योंकि जिस ईश्वर से शक्ति और बल पाकर हम स्वयं को सनाथ समझते हुए दूसरों को अनाथ समझते हैं वही ईश्वर दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहता है। उसके लंबे हाथ मदद के लिए सदैव आगे बढ़े रहते हैं। वह अपनी अपार शक्ति से सदा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है, इसलिए हमें दूसरों को अनाथ नहीं समझना चाहिए।
Similar questions