Hindi, asked by abhi6266578, 5 months ago

हम किस का भार निशानी के रूप में लेकर चल रहे है​

Answers

Answered by shishir303
1

हम किस का भार निशानी के रूप में लेकर चल रहे है​?

➲  हम लोग अपनी असफलता का भार निशानी के रूप में लेकर चल रहे हैं। हम दीवानों की हस्ती कविता में कवि कहता है कि हम लोग अपने हृदय पर असफलता का का एक निशान भार की तरह लेकर जा रहे हैं। इस दुनिया में प्यार दिया लेकिन उसके बदले में हमें प्यार नहीं मिला, जो कि एक असफलता है, और इस असफलता का भार निशानी के रूप में साथ लेकर चल रहे हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions