हम किस प्रकार सहित चुनाव करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं
Answers
Explanation:
*कहने वाले कहते रहे ,*
*निकम्मे हैं सरकारी ।*
*आज इस विकट दौर में ,*
*काम आए सरकारी ।*
*कोई न आते पास मरीज के,*
*दवा पिलाते सरकारी ।*
*कोई न इनके हाथ लगाते ,*
*मल मूत्र उठाते सरकारी ।*
*कोई न इनको रोक पाते,*
*पत्थर खाते सरकारी ।*
*चौराहों पर चौबीसों घण्टे ,*
*पाठ पढ़ाते सरकारी ।*
*स्कूलों में बारातियों सी ,*
*खातिरदारी करते सरकारी ।*
*छोड़ परिवार डटे हुए हैं,*
*कर्तव्य पथ पर सरकारी।*
*या फिर बच्चे के संग,*
*ड्यूटी पर मां सरकारी।*
*नेताओ ने नाम कमाया,*
*देकर धन सरकारी।*
*अपनी कमाई का हिस्सा दे,*
*बिना नाम के सरकारी।*
*घर रहने की विनती करते,*
*गाना गा कर सरकारी।*
*घर घर जो सर्वे करते,*
*वो बन्दे सारे सरकारी।*
*नुकसान तो सबका है ,*
*पर मौत सर पर लिए बैठे*
*वो लोग सारे सरकारी ।*