हम कैसे सिद्ध करेंगे कि नमक पानी में घुलनशील है
Answers
¿ हम कैसे सिद्ध करेंगे कि नमक पानी में घुलनशील है ?
✎... नमक पानी में घुलनशील है, इसके लिए हमें नमक के पानी में विलेयता प्रकृति को जानना होगा।
इसको सिद्ध करने के लिये हम एक परखनली में शुद्ध जल को लेते हैं और उसको परखनली स्टैंड में रख देते हैं। एक दूसरी परखलनी में जल लेकर उसको भी परखनली स्टैंड में लगा देते हैं। अब पहली परखनली में हम चार-पाँच चुटकी नमक डालेंगे और दूसरी परखनली में हम चार-पाँच चुटकी रेत डालेंगे।
हम देखते हैं कि धीरे-धीरे नमक पानी में पूरी तरह घुल जाता है, और थोड़ी देर में पूरी तरह दिखना बंद हो जाता है, जबकि रेत पानी में नहीं घुलती और नीचे बैठ जाती है। नमक के पानी वाली परखनली को हिलाने पर भी पानी पर पहले की तरह ही रहता है, यानि उसमें नमक पूरी तरह घुल चुका है। रेत वाली परखनली को हिलाने पर रेत पानी में तैरने लगती है, और परखनली को हिलाना बंद करने पर नीचे बैठ जाती है। इस तरह सिद्ध होता है कि नमक पानी में घुलनशील है, यदि पानी में घुलनशील नहीं होता तो वह भी रेत की तरह पानी के तले में बैठ जाता।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
नमक के क्रश प्ले पदार्थ है और इसकी संरचना आईनों से मिलकर होती है जिसमें एन ए प्लस एनओसीएल माइनस साइन आपस में व्यवस्थित रहते हैं परंतु जैसे ही नमक का जल में डालते हैं जल का एच प्लस वाला पोषण नमक की सीएल - बालों को टर्न को अपनी ओर आकर्षित करता है और जल का हुए 1 - वाला पुरुष नमक के एन ए प्लस वाले पोतन को अपनी ओर आकर्षित करता है जिससे दोनों का आकर्षण के बीच में उनके बीच का बंद टूटता है वह रहने वर्षीय लाइन जल में आ जाते हैं आयनिक गैसी अवस्था होती है और वे गैसी अवस्था में जल में रहते हैं इससे नमक जल में भूल जाता है आईने खो जाता