Hindi, asked by sang2981, 6 months ago

हमें कैसी वाणी बोलनी चाहिए और क्यों​

Answers

Answered by Anonymous
14

वार्तालाप की शिष्टता मनुष्य को आदर का पात्र बनाती है और समाज में उसकी सफलता के लिए रास्ता साफ़ कर देती है। कटु वाणी आदमी को रुष्ट कर सकती है तो इसके विपरीत मधुर वाणी दूसरे को प्रसन्न भी कर सकती है। हमारी वाणी ही हमारी शिक्षा-दीक्षा, कुल की परंपरा और मर्यादा का परिचय देती है। शब्द संभाले बोलिए, शब्द के हाथ न पावं!

Hope it helps u!! ⬆️

Answered by go4anandsharma20
9

Explanation:

ऐसी वाणी बोलिए , मन का आपा खोए ।

औरन को शीतल करे , अपहू ही शीतल होए ।।

अर्थ – कबीर दास जी कहते हैं कि इंसान को ऐसी भाषा बोलनी चाहिए जो सुनने वाले के मन को बहुत अच्छी लगे। ऐसी भाषा दूसरे लोगों को तो सुख पहुँचाती ही है, इसके साथ खुद को भी बड़े आनंद का अनुभव होता है।

.

मनुष्य के शरीर से निकली हर वस्तु बदबू करती है । आप सोच कर देख लें , हरेक वस्तु बदबू करती है , बस एक वाणी ही है जो सुगंध देती है , अगर आप किसी से मीठी वाणी बोलेंगे तो वो आपको अत्यंत प्रेम करेगा ।

और वाणी एक बार मुख से निकल गई तो वापस नहीं आयेगी , अतः सोच समझकर मीठी वाणी बोलनी चाहिए ।।

Similar questions