हमें कोविड-19 के लक्षण आने आने पर क्या करना चाहिए
Answers
Answer:
अगर आपको कोविड-19 के लक्षण हैं तो आप घर पर ही रहें और दूसरों से जहां तक हो सके दूरी बनाए रखें। अगर आपको लगता है कि आप कोविड-19 के संक्रमण के दायरे में आ गए हैं और बुखार या कफ और सांस लेने में परेशानी जैसे दूसरे लक्षण पैदा हो रहे हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।
अगर हममे कोविड -19 के लक्षण दिख रहे हो तो सब से पहले हमे अपने घरवालो के करिब नही जाना चाहीए और तुरंता home quarantine हो जाना चाहीरा। हमे अपनी oxygen level बार-बार check क२नी चाहीए अगर हमारी oxygen level हर बार से कम आ २ही हो तो हमे admit हो जाना चाहीए, झस दौरान हमे अपनी immunity power बढाने के लिए पौष्टीक आहार के साथ doctor कि सलाह लेनी चाहीए। जब तक हम पुरी तरह से ठीक नही हो जाते तब तक हमे अपने घरवालो से दुरी बनाए रखनी चाहीए। ठिक होने के बाद भी mask कायम पहनना चाहीए, सरकार ने बनाए सारे rules को हमे follow करना चाहीए। अपनी बारी आने पर vaccine लेनी चाहीए ।