Hindi, asked by dk4754848, 17 days ago

हम क्या करें कि जीवन में पछताना न पड़े? ​

Answers

Answered by devatwalpiyush
1

Answer:

निम्न बातों का ध्यान रखेंगे, तो वृद्धावस्था में चैन की साँस ले सकेंगे:

(1) महत्वाकांक्षी न बनें व इच्छाओं को न्यूनतम रखें। जीवन जो भी प्रस्तुत करे, उसे धन्य-भाव से ग्रहण करें।

(3) आर्थिक नियोजन द्वारा ऐसी व्यवस्था कर लें कि- वृद्धावस्था में परमुखापेक्षी न होना पड़े। किन्तु कंजूसी या भ्रष्टाचार से घर न भरें।

(4) खान-पान और विचार शुद्ध रखें, ताकि- आपकी इम्युनिटी सलामत रहे और वृद्धावस्था में आप निरोग रह सकें।

(5) सादा जीवन-उच्च विचार क के साथो, विलासिता को न अपनाएं तथा अपने स्वभाव के अनुसार अध्यात्म का एक मार्ग चुनकर तदनुसार जीवनशैली निर्धारित करें।

Similar questions