हम करोना महामारी के बाद का घूमने जाएंगे उस पर निबंध हिंदी में
Answers
Explanation:
पहला सबक: गंभीरता बरतें और तुरंत हरकत में आएं
स्वास्थ्य विशेषज्ञ संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए ज़रूरी क़दमों को लेकर एकमत हैं - बड़े पैमाने पर टेस्ट करो, संक्रमित लोगो को अलग करो और सोशल डिस्टैंसिंग यानी भीड़भाड़ में जाने और लोगों के क़रीब जाने से बचने को बढ़ावा दो.
अब पश्चिमी देशों में ये क़दम उठाए जाने लगे हैं मगर समस्या यह है कि कई देश इसे लेकर तुरंत हरकत में नहीं आए. विश्व स्वास्थ्य संगठन में रिसर्च पॉलिसी के पूर्व निदेशक तिक्की पंगेस्तू कहते हैं, "अमरीका और ब्रिटेन ने एक अवसर गंवाया है. उनके पास चीन के बाद दो महीने थे मगर उन्हें लगा कि चीन बहुत दूर है और उन्हें कुछ नहीं होगा."
WHO को चीन ने बीते साल 31 दिसंबर को ही 'सार्स जैसे रहस्यमय निमोनिया' के मामलों की जानकारी दी थी. उस समय तक इंसानों से एक-दूसरे में इसके फैलने की पुष्टि नहीं हुई थी. वायरस को लेकर ज्यादा जानकारी भी नहीं थी मगर तीन दिनों के अंदर सिंगापुर, ताइवान और हांगकांग ने अपनी सीमाओं पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी.
ताइवान ने वुहान से आने वाले विमानों के यात्रियों को नीचे उतारने से पहले उनकी जांच भी की. जैसे जैसे वैज्ञानिकों को इस वायरस के बारे में और पता चला, यह सामने आया कि जिन संक्रमित लोगों के अंदर लक्षण नहीं पाए गए हैं, वे भी दूसरों में संक्रमण फैला सका है. इसलिए कोरोना की पुष्टि के लिए टेस्ट किया जाना बेहद अहम बन गया.
Answer:
AAO jaldi jaldi mere meeet me