Hindi, asked by mannattaneja886, 29 days ago

हमें महादानी कर्ण की कौन सी विशेषता को अपनाना चाहिएहमें महादानी कर्ण की कौन सी विशेषता को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ​

Answers

Answered by SULTHANASAJI
1

Explanation:

कर्ण (साहित्य-काल) महाभारत (महाकाव्य) के सबसे प्रमुख पात्रों में से एक है। । कर्ण छ: पांडवों और १०८ भाई बहनों में सबसे बड़े भाई थे । भगवान परशुराम ने स्वयं कर्ण की श्रेष्ठता को स्वीकार किया था । कर्ण की वास्तविक माँ कुन्ती थीं और महारज पांडु कर्ण के धर्मपिता थे और वास्तविक पिता भगवान सूर्यनारायण इनके पांचों भाइयों के धर्मपिता भी महाराज पांडु थे | कर्ण को एक आदर्श दानवीर माना जाता है । कर्ण ने कभी भी किसी माँगने वाले को दान में कुछ भी देने से कभी भी मना नहीं किया भले ही इसके परिणामस्वरूप उनके अपने ही प्राण संकट में क्यों न पड़ गए हों। इसी से जुड़ा एक वाक्या महाभारत में है जब अर्जुन के पिता भगवान इन्द्र ने कर्ण से उनके कुंडल और दिव्य कवच माँगे और कर्ण ने दे दिए।

Similar questions