Hindi, asked by sarithapasupuleti161, 7 months ago

हम नन्ह-नन्ह बच्च ह,
नादान उमर के कच्चे हैं,
पर अपनी धुन के सच्चे हैं।
जननी की जय-जय गाएँगे,
भारत की ध्वजा फहराएँगे।
अपना पथ कभी न छोड़ेंगे,
अपना प्रण कभी न तोड़ेंगे,
हिम्मत से नाता जोड़ेंगे।
हम हिमगिरि पर चढ़ जाएँगे
भारत की ध्वजा फहराएँगे
हम भय से कभी न डोलेंगे.
अपनी ताकत को तोलेंगे,
जननी की जय-जय बोलेंगे।
अपना सिर भेंट चढ़ाएँगे,
भारत की ध्वजा फहराएंगे।​

Answers

Answered by rubyajay
0

Answer:

What is question.? write your question.

Similar questions