Hindi, asked by gopalkgp125, 8 months ago

हम पाँच मित्रों ने तय किया कि शाम चार बजे की बस से चलें। पन्ना से इसी कंपनी की बस सतना के लिए घंटे भर बाद मिलती है।ऊपर दिए गए वाक्यों में ने, की, से आदि वाक्य के दो शब्दों के बीच संबंध स्थापित कर रहे हैं। ऐसे शब्दों को कारक कहते हैं। इसी तरह दो वाक्यों को एक साथ जोड़ने के लिए 'कि' का प्रयोग होता है।• कहानी में से दोनों प्रकार के चार वाक्यों को चुनिए।

Answers

Answered by KarunaHarsh
0

here is your answer....

Attachments:
Answered by nikitasingh79
4

कहानी (बस की यात्रा) में से दोनों प्रकार (वाक्यों में ने, की, से और 'कि') के चार वाक्य निम्न प्रकार से हैं :  

 

(१) सदियों के अनुभव के निशान लिए हुए थी । इसलिए इसमें सफ़र नहीं करना चाहते थे कि वृद्धावस्था में इसे कष्ट होगा।

(२) मालूम हुआ कि पेट्रोल की टंकी में छेद हो गया है।

(३) झील दिखती तो सोचता कि इसमें बस गोता लगा जाएगी।

(४) एक पुलिया के ऊपर पहुंचे ही थे कि एक टायर फिस्स करके बैठ गया।

(५) मैंने उस कंपनी के हिस्सेदार की तरफ़ पहली बार श्रद्धा भाव से देखा।

(६) हम बड़े इत्मीनान से घर की तरह बैठ गए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Some more questions :  

“मैंने उस कंपनी के हिस्सेदार की तरफ पहली बार श्रद्धा भाव से देखा।” लेखक के मन में हिस्सेदार साहब के लिए श्रद्धा क्यों जग गई?

https://brainly.in/question/4608563

लोगों ने सलाह दी कि समझदार आदमी इस शाम वाली बस से सफ़र नहीं करते।

https://brainly.in/question/3192286

Similar questions