हम पंछी उन्मुक्त गगन के
कवि और कविता का नाम लिखते हुए निम्नलिखित पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए- Can Also write on English.
' बस सपनों में देख रहे हैं
तरु की फुनगी पर के झूले।'
Answers
Answered by
1
Answer:
हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता का अर्थ: कवि शिवमंगल सिंह सुमन ने हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता की इन पंक्तियों में पंछियों की स्वतंत्र होने की चाह को दर्शाया है। इन पंक्तियों में पक्षी मनुष्यों से कहते हैं कि हम खुले आकाश में उड़ने वाले प्राणी हैं, हम पिंजरे में बंद होकर खुशी के गीत नहीं गया पाएंगे।
Similar questions