Hindi, asked by yuvisharma, 1 month ago

हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता के आधार पर स्वतंत्रता का महत्व बताओ​

Answers

Answered by kumarsatish2285
23

Answer:

हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता का सार

शिवमंगल सिंह 'सुमन' जी ने अपनी इस कविता में पक्षियों के माध्यम से स्वतंत्रता की भावना को व्यक्त किया है। वे लिखते हैं की पक्षी को भले ही पिंजरे में सभी सुख सुविधाएं मिलती रहे लेकिन वह प्रकृति में स्वतंत्र उड़ने के लिए सदैव लालायित रहेगा। जब कभी उसे अवसर मिलेगा वह उड़ जायेगा।

Answered by bhatiamona
2

हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता के आधार पर स्वतंत्रता का महत्व बताओ​।

'हम पंछी उन्मुक्त गगन के' कविता के आधार पर स्वतंत्रता का महत्व कहे तो स्वतंत्रता का हर किसी के जीवन में महत्व होता है।

हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता में जिस तरह पंछी अपनी स्वतंत्रता के लिए छटपटा रहे हैं। उन्हें सोने के पिंजरे में रहना पसंद नहीं है उन्हें मीठे-मीठे पकवान पसंद नहीं है। उन्हें अपनी स्वतंत्रता अधिक पसंद है। वह अपनी स्वतंत्रता की कीमत पर सोने के पिंजरे और मीठे पकवान को नहीं चाहते। उन्हें दूर गगन में भटक कर कड़वी निबोरी खाना पसंद है, क्योंकि वह उनकी स्वतंत्रता छीनती नहीं है।

इस तरह स्वतंत्रता का महत्व स्पष्ट हो जाता है। किसी भी व्यक्ति के लिए आजाद रहकर थोड़ी तकलीफ सहनी पड़े तो भी उचित है, लेकिन गुलामी में बड़े-बड़े सुख सुविधा भी बेकार हैं।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/17250650

पक्षियों को कड़वी निबौरी क्यों पसंद हैं ?​

https://brainly.in/question/20324035

बंधन किसका है?

(i) स्वर्ण का

(ii) श्रृंखला का

(ii) स्वर्ण श्रृंखला का

(iv) मनुष्य का​

Similar questions