हम पानी को कैसे बचा सकते है?
Please answer jaldi bhejiye
Answers
Answered by
2
Answer:
- सबसे पहले, यह हमारे अनावश्यक पानी के उपयोग पर वापस काटने का मतलब हो सकता है।
- दूसरे, इसका मतलब यह सुनिश्चित करना है कि हमारी जल आपूर्ति ताजा, सुरक्षित, टिकाऊ और स्वास्थ्य है।
- दाढ़ी बनाते हुए, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते वक़्त, नल को उतना ही खोले जितनी ज़रूरत हो. बाकी समय उसे बंद रखें।
- कार या बाइक को धोने के लिए पाइप से पानी डालने के बजाए बाल्टी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आप ख़ूब पानी बचा पाएंगे।
- वाशिंग मशीन में रोज़ कपडे धोने की जगह सप्ताह में एक दिन कपड़ों को धोना शुरू कर दें।
- जो भी नल या फिर पाइप लीक हो, उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं।
- Explanation:
Please follow me I will follow you back!!!
Answered by
2
Answer:
1) दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते समय, नल तभी खोलें जब सचमुच पानी की ज़रूरत हो।
2) गाड़ी धोते समय पाइप की बजाय बाल्टी व मग का प्रयोग करें, इससे काफी पानी बचता है।
3) नहाते समय शॉवर की बजाय बाल्टी एवं मग का प्रयोग करें,काफी पानी की बचत होगी।
Explanation:
Please mark me as brainliest. Ok
Similar questions