Hindi, asked by genius06, 11 months ago

“हम परिश्रम से अपने स्वप्न साकार कर सकते हैं।" इसपर एक अनुच्छेद (Paragraph) लिखिए।

Answers

Answered by k1nh1iy1
9

करत करत अभ्यास के

जड़मति होत सुजान

रसरी आवत जात ते

सील पर निशान।

well rope and bocket


genius06: but i want a paragraph
Answered by bhatiamona
25

Answer:

हम परिश्रम से अपने स्वप्न साकार कर सकते हैं। यह वाक्य बिलकुल सत्य है |

परिश्रम  कभी भी व्यर्थ नहीं जाती एक ना एक दिन काम आती है और उसका फल जरूर मिलता है।   यदि हमें जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना हो तो हमें बहुत परिश्रम करनी पड़ेगी तथा सब का साथ भी आवश्यक रूप से लेना पड़ेगा । सब के साथ मिल कर परिश्रम करने से कठिन से कठिन काम भी सुगम हो जाया करते हैं ।  

किसी ने सत्य ही कहा जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए का मूल मंत्र परिश्रम है | परिश्रम करने से हम जीवन में सब कुछ पा सकते है | हमारे द्वारा किया गया परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता | हमें परिश्रम का फल हमेशा मिलता है | जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है । इस सृष्टि में छोटे-से-छोटे प्राणी से लेकर बड़े-से-बड़े प्राणी तक, सभी किसी-न-किसी रूप में संघर्ष करना पढ़ता हैं । इस जीवन के संघर्ष पर जीत हासिल परिश्रम के द्वारा ही कर सकते है | सफलता व कामयाबी की चाहत बिना परिश्रम के नहीं पूरी कर सकते | हमें परिश्रम करने से कभी नहीं डरना चाहिए और जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम करते रहना चाहिए |

 परिश्रम का मतलब हमें छोटे-छोटे जीव जन्तुओ से सीखना चाहिए |  

जैसे मधु-मक्खियाँ भी मिलकर शहद इकट्ठा करती है और चींटियाँ भी मिल जुलकर काम करके अपना खाने का भंडार भरती है।

Similar questions