हमें पशु पक्षियों का शिकार नहीं करना चाहिए इस बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए
Answers
Answered by
0
सेक्टर 15
भिवानी (हरियाणा)
दिनांक
प्रिय नरेंद्र
सप्रेम नमस्कार,
तुम्हारा पत्र मिला। मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम्हारे शहर में पक्षियों का शिकार किया जाता है। यह बहुत ही दुख की बात है। हमें पक्षियों का शिकार नहीं करना चाहिए। क्योंकि इनमें भी जान होती है। तुम अपने आसपास के लोगों को पक्षियों का शिकार न करने के बारे में समझाओ। वे अवश्य ही समझेंगे। पक्षी तो आसमान मैं उड़ने के लिए होते हैं। आता है है हमें पक्षियों का शिकार नहीं करना चाहिए।
पत्र उत्तर की प्रतीक्षा में,
तुम्हारा अभिन्न पत्र,
विजय
Similar questions