हमारे चारों तरफ अनेक प्रकार की चीजें पाई जाती हैं जिन्हें हम देखते हैं या
अनुभव करते हैं। उदाहरण के लिए, अपने सामने रखी पुस्तक को हम देख सकते
हैं। यह पुस्तक कुछ स्थान घेरे रहती है। पुस्तक द्वारा अधिकृत स्थान इसका आयतन
कहलाता है। पुस्तक को ऊपर उठाने में हमें कुछ बल लगाना पड़ता है। इससे ज्ञात
होता है कि इसमें कुछ भार भी है। अतः, पुस्तक का अपना कुछ द्रव्यमान (mass)
भी होता है।
हम अपने चतुर्दिक फैले वायु को नहीं देख सकते हैं, किंतु वायु का स्पष्ट अनुभव
हमें हर क्षण होता है। यदि एक रिक्त बैलून को तौलकर उसका वजन लें, फिर उसमें
वायु भरकर उसका वजन लें तो पता चलता है कि वायु में भार भी होता है। इसके
अतिरिक्त बैलून द्वारा घिरे स्थान के बराबर वायु का आयतन भी होता है। पुस्तक एवं
वायु
जैसी चीजें पदार्थ के उदाहरण हैं। पदार्थ के अन्य उदाहरण हैं-लकड़ी, कपड़ा,
कागज, बर्फ, स्टील, जल, तेल, आदि।
Answers
Answered by
0
Answer:
I didn't know answer because I am in 4 class
Answered by
1
Answer:
it is very hard i can't solve it
Similar questions