Hindi, asked by rajeshkumar76384, 5 hours ago

हमारे गांधी जी ने क्या करा था हमारे गांधी जी ने हमारे देश को आजाद करने में 14 वर्ष और 1 महीने का खाना नहीं खाया था​

Answers

Answered by kartiksharma0711
2

गांधी जी का विरोध

ऐसे में 23 मार्च 1931 के दिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सज़ा दे दी गई. इसके बाद लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई. लेकिन ये आक्रोश सिर्फ अंग्रेजों नहीं बल्कि गांधी जी के ख़िलाफ़ भी था क्योंकि उन्होंने इस बात का आग्रह नहीं किया कि 'भगत सिंह की फांसी माफ़ नहीं तो समझौता भी नहीं. '

Answered by Anonymous
2

\huge\fbox\pink{✯Answer✯}

महात्मा गांधी जी ने विदेश में पढ़ाई कर कर भारत लौटने पर हमारे भारत के लोगों को एकजुट कर सत्याग्रह किया । गांधी जी ने नमक का सत्याग्रह किया। अंग्रेजो के खिलाफ आवाज उठाने में महात्मा गांधी जी का योगदान सर्वोत्तम रहा । गांधी जी के कारण हमें आज आजादी मिली है ।गांधी जी ने हमें यह आजादी हिंसा के रहा पर चलकर नहीं बल्कि अहिंसा के रहा पर चलकर दी है ।महात्मा गांधी जी को हमारा सारा देश हाथ जोड़कर नमन करता था है । महात्मा गांधी हमारे देश के राष्ट्रपिता भी कहलाते हैं उन्होंने अपना सारा जीवन देश के आजादी के लिए कुर्बान कर दिया। और जाते समय ' हे राम 'का नारा देकर इस दुनिया को अलविदा कहा।गांधी जी ने हमारे देश को आजाद करने के लिए 14 वर्ष और 1 महीने का खाना नहीं खाया था ।

\huge\boxed{\dag\sf\red{Thanks}\dag}

Similar questions